देश में 500 और 1000 की नोटबंदी के बाद बैंको में इतनी भीड़ हो गयी हैं की सभी लोग बैंक में लगी लम्बी लाइनो से परेशान हो रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा हैं तो घबराये नहीं आपको बैंक जा कर लाइन में लगने की जरुरत नहीं हैं आप ऑनलाइन Paytm की मदद से अपने बहुत से लेन देन कर सकते हों। शायद आपको Paytm के बारे में पहले से पता हो अगर नहीं भी है तो कोई बात नहीं मैं यहाँ आपको Paytm से पेमेंट करने के बारे में विस्तार से बता रहा हूँ। जिससे आप ५०० और १००० के नोट बंद होने की समस्या से बच सकते हो।
500, 1000 नोटबंदी से हैं परेशान तो करे Paytm का इस्तेमाल
नोट बंदी की वजह से लोगो के बहुत से काम अटक गए हैं यहाँ तक की लोग ऑनलाइन शोपिंग भी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में लोग Paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं। 500, 1000 के नोट बंद होने का Paytm को सबसे ज्यादा फायदा हुआ हैं ये अब लोगो में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गया हैं।
इसीलिए क्यों नहीं आप भी अपने कुछ जरुरी काम इससे पुरे कर ले और अपनी परेशानी को कम कर ले। अगर आपने पहले कभी भी Paytm का इस्तेमाल नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान हैं। मैं यहाँ आपको Paytm इस्तेमाल करने और उससे जुडी हर एक बात बता रहा हु।
Paytm का कहा कहा और किन किन कामो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये कोई नयी सर्विस नहीं है नोटबंदी से पहले भी ये इस्तेमाल किया जाता हैं और ऑनलाइन पेमेंट करने की ये तीसरी सबसे बड़ी सर्विस भी हैं आपके बहुत से काम ये आसानी से कर सकता हैंक।
आपको मोबाइल में इस अप्प को इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबरडाल कर एक अकाउंट बनाना है उसके बाद फ़ोन नंबर वेरीफाई करने के बाद अपने एटीएम कार्ड से सीधे पेमेंट कर सकते हों।
आप चाहे तो paytm पर अपना पैसा भी जमा कर सकते हैं उसके लिए आपको paytm wallet इस्तेमाल करना होगा। ये paytm की ही एक सर्विस है जो काश जमा करने के लिए बनायीं गयी है ताकि यूजर बाद में कोई प्रोडक्ट खरीद सके।
इससे आप की अलग अलग लोकेशन पर सामान और सर्विस का भुगतान कर सकते हैं। शुरुआत में इससे सिर्फ मोबाइल रिचार्ज, DTH और बिल पेमेंट ही किया जा सकता था पर अब आप इससे अपनी इच्छा अनुसार कोई भी भुगतान कर सकते हो।
अब यहाँ पर आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एनी दुसरे सोर्स से पैसे डाल सकते हैं। मगर याद रहे इसमें पैसे डालने के बाद आप उनसे सिर्फ शोपिंग कर सकते हैं दुबारा निकल नहीं सकते।
500, 1000 के नोट बंद होने के बाद paytm ने नियरबाय नाम का एक नया फीचर लांच किया हैं जिससे यूजर अपने आस पास की paytm से पेमेंट लेनी वाली शॉप का पता लगा सकते हैं। ये फीचर उन लोगो के लिए बहुत काम का है जिनके पास काश पेमेंट नहीं है या बहुत कम हैं।
उम्मीद हैं ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और 500, 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अगर हा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दुसरे लोगो के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके।
500, 1000 नोटबंदी से हैं परेशान तो करे Paytm का इस्तेमाल
इसीलिए क्यों नहीं आप भी अपने कुछ जरुरी काम इससे पुरे कर ले और अपनी परेशानी को कम कर ले। अगर आपने पहले कभी भी Paytm का इस्तेमाल नहीं किया है तो भी कोई बात नहीं इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान हैं। मैं यहाँ आपको Paytm इस्तेमाल करने और उससे जुडी हर एक बात बता रहा हु।
500, 1000 नोटबंदी में Paytm का इस्तेमाल कैसे करे जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
इस खबर को सुनने के बाद सबसे पहले आपके दीमाग में एक सवाल जरुर आएगा की आप Paytm का इस्तेमाल किन किन कामो में और किस तरह कर सकते हैं तो चलिये मैं पहले आपको ये बता देता हु की आप इसका कहा कहा उपयोग कर सकते हों। उससे पहले मैं आपको बता दू की ये क्या है और क्या क्या काम आता हैं।Paytm क्या हैं ?
Paytm मनी ट्रान्सफर करने वाली थर्ड पार्टी कंपनी हैं। इसकी वेबसाइट भी उपलब्ध है और लगभग सभी मोबाइल वर्शन के लिए एप्लीकेशन भी Available हैं। आप एंड्राइड, iOS, विंडोज सभी के लिए paytm का ऐप डाउनलोड कर सकते हो। इसका ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जायेगा।Paytm का कहा कहा और किन किन कामो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये कोई नयी सर्विस नहीं है नोटबंदी से पहले भी ये इस्तेमाल किया जाता हैं और ऑनलाइन पेमेंट करने की ये तीसरी सबसे बड़ी सर्विस भी हैं आपके बहुत से काम ये आसानी से कर सकता हैंक।
- मोबाइल रिचार्ज करने में: आप अपनी किसी भी सिम में बैलेंस डलवाते हो या रिचार्ज करवाते हो। आप चाहे तो Paytm से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कर सकते हों। इससे आपको दुकानदार को पैसे नहीं देने होंगे।
- DTH, बिजली और दुसरे बिल भरने में: आप अपनी Dish TV का रिचार्ज कर सकते है या फिर अगर आपका बिजली या और कोई बिल बकाया है तो आप उसका भुगतान कर सकते हैं।
- मेट्रो कार्ड को रिचार्ज करने में: अगर आप सफ़र करने के लिए मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप अपने कार्ड को भी इससे रिचार्ज कर सकते हो।
- टैक्सी का पेमेंट करने में: आप टैक्सी का पेमेंट भी कर सकते हो।
- ट्रेन, बस, फ्लाइट के टिकट बुक करने में: आप अगर कोई सफ़र कर रहे है तो आपको रिच्केट लेनी की जरुरत नहीं है आप ऑनलाइन Paytm से टिकट बुक आर सकते हो।
- मूवी टिकट या होटल बुक करने में: किसी होटल या फिल्म देखने के लिए भी आपको पैसो की जरुरत नहीं है।
- मेडिकल या एनी शॉप का पेमेंट करने में: आप किसी भी दुकान से सामान लेते है तो paytm से उसका पेमेंट कर सकते हो।
- एक खाते से दुसरे अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर करने में: अगर आपको किसी को पैसे देने है तो भी आप paytm से उसके कहते में पैसे भेज सकते हो।
Paytm का इस्तेमाल कैसे करे ऑनलाइन पेमेंट करने में?
आपको इससे ऑनलाइन payment करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस आपको अपने स्मार्टफ़ोन से इस पर एक ID बनानी होगी उसके बाद आप आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हो।आपको मोबाइल में इस अप्प को इनस्टॉल करने के बाद अपने मोबाइल नंबरडाल कर एक अकाउंट बनाना है उसके बाद फ़ोन नंबर वेरीफाई करने के बाद अपने एटीएम कार्ड से सीधे पेमेंट कर सकते हों।
इससे आप की अलग अलग लोकेशन पर सामान और सर्विस का भुगतान कर सकते हैं। शुरुआत में इससे सिर्फ मोबाइल रिचार्ज, DTH और बिल पेमेंट ही किया जा सकता था पर अब आप इससे अपनी इच्छा अनुसार कोई भी भुगतान कर सकते हो।
Paytm wallet में पैसे कैसे डाले या जमा करे?
paytm वॉलेट में पैसे डालने की प्रोसेस काफी आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले इसके ऐप पर लोग इन करे उसके बाद wallet आप्शन पर जाये, यहाँ पर ऐड मनी का आप्शन होगा उस पर क्लिक करे।अब यहाँ पर आप नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एनी दुसरे सोर्स से पैसे डाल सकते हैं। मगर याद रहे इसमें पैसे डालने के बाद आप उनसे सिर्फ शोपिंग कर सकते हैं दुबारा निकल नहीं सकते।
उम्मीद हैं ये पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और 500, 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। अगर हा तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर दुसरे लोगो के साथ जरुर शेयर करे ताकि उनकी भी मदद हो सके।
No comments:
Post a Comment